आपणी हथाई न्यूज़,प्रदेश की राजनीति में आज एक बड़ा अपडेट सामने आया है। बीते काफी दिनों से चर्चा में रहे भाजपा के इकलौते मुस्लिम नेता यूनुस खान ने भाजपा को अलविदा कह दिया है। वसुंधरा के करीबी रहे यूनुस खान ने भाजपा छोड़ने के साथ ही निर्दलीय चुनाव लड़ने की भी घोषणा की है। यूनुस खान ने पिछला विधानसभा चुनाव टोंक से सचिन पायलट के खिलाफ लड़ा था और इस बार वह डीडवाना विधानसभा सीट से चुनाव लड़ना चाह रहे थे लेकिन पार्टी यूनुस के इस फैसले के पक्ष में नहीं थी। अब पूर्व मंत्री और भाजपा में इकलौते मुस्लिम नेता यूनुस खान ने भाजपा छोड़ निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।cont…
वहीं भाजपा के लिए शिव से टिकट की मांग कर रहे युवा नेता रविंद्र सिंह भाटी ने भी मुश्किल है बढ़ा दी है। बीते सप्ताह पार्टी में शामिल हुए रविंद्र सिंह भाटी को टिकट वितरण में तरजीह ना देकर भाजपा ने शिव विधानसभा सीट से स्वरूप सिंह खारा को उम्मीदवार बनाया है इसके बाद आज रविंद्र सिंह भाटी ने निर्दलीय चुनाव लड़ने के संकेत दिए हैं।