आपणी हथाई न्यूज, राजस्थान में होने जा रहे विधानसभा चुनावों को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को राजस्थान के कुचामन में एक चुनावी जनसभा को संबोधित क़ियाम । इस दौरान राज्य की अशोक गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राज्य में कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद कानून-व्यवस्था, गांवों में बिजली और पिछली सरकार द्वारा शुरू की गई कल्याणकारी योजनाएं ‘गायब’ हो गईं । अमित शाह ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अतीत की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘केवल एक जादूगर ही ऐसा कर सकता है।’
भाजपा के वरिष्ठ नेता ने राज्य की कांग्रेस सरकार को ‘सबसे भ्रष्ट’ बताया और कहा कि यह ‘तुष्टिकरण की सभी सीमाएं’ पार कर चुकी है। उन्होंने लोगों से अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली सरकार को उखाड़ फेंकने की अपील की। उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधने के लिए उदयपुर के दर्जी कन्हैया लाल की हत्या, विभिन्न सांप्रदायिक घटनाओं, अवैध खनन और भर्ती परीक्षा के पेपर लीक का हवाला दिया। राजस्थान की 200 सदस्यीय विधानसभा के लिए 25 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और 3 दिसंबर को नतीजे घोषित होंगे।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ‘जादू’ से पुराने जुड़ाव का जिक्र करते हुए अमित शाह ने कहा, ‘उन्होंने कानून-व्यवस्था, ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली और वसुंधरा राजे के नेतृत्व वाली पिछली भाजपा सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं को गायब कर दिया है। और यह केवल एक जादूगर ही कर सकता है। आपको बता दें Lmao अशोक गहलोत का जन्म जोधपुर में पेशेवर जादूगरों के परिवार में हुआ था । वह बचपन में अपने पिता के साथ उनके मैजिक शो में जाया करते थे, और परफॉर्मेंस के दौरान उनकी सहायता करते थे।