आपणी हथाई न्यूज,राजस्थान में चुनावों को लेकर आई गर्मी से बीकानेर जिले के दो दिग्गज, जो कभी एक दूसरे की शक्ल तक देखना मुनासिब नही समझते थे आज एक साथ बैठकर चुनावी रणनीति पर बात कर सकते है। दरअसल यह सभी को ज्ञात है कि पूर्व सिंचाई मंत्री देवीसिंह भाटी और केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के रिश्ते काफी लंबे समय तक खराब रहे हैं । लेकिन अब जहां भाटी की बीजेपी में एंट्री हुई है तो भाटी ने अपने तेवर नरम करते हुए रिश्तों में आई गर्माहट को दूर करने के प्रयास भी करने में हिचक नही रहे हैं ।आगे पढें…
बताया जा रहा है कि दोनों के बीच सियासी दोस्ती हो गई हैं देवीसिंह भाटी के पौत्र और कोलायत सीट से बीजेपी प्रत्याशी अंशुमान सिंह आज सांसद सेवा केंद्र पहुंचे है और चुनावी रणनीति को लेकर एक बैठक भी चल रही है। सूत्रों की माने तो इस मुलाकात के बाद देवीसिंह भाटी भी अर्जुन राम मेघवाल से मुलाकात कर सकते है। हालांकि अब तक तो ये तय माना जा रहा है कि दोनों में आज मुलाकात होगी। लंबे समय से दोनों के बीच दूरियां कम हो इसके लिए बीजेपी के देहात जिलाध्यक्ष जालम सिंह प्रयासरत्त थे। अब ऐसा लग रहा है कि जालम सिंह के ये प्रयास बीकानेर में इन दो दिग्गजो के बीच आई दूरी को खत्म करने मे बड़ी भूमिका अदा करेंगे।