आपणी हथाई न्यूज,आईसीसी विश्व कप 2023 का 37वां मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 327 रन का लक्ष्य दिया है। भारत ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 326 का स्कोर बनाया। विराट कोहली ने वनडे करियर का 49वां शतक पूरा किया। उन्होंने सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा शतक के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। विराट कोहली 101 रन बनाकर नाबाद रहे। रविंद्र जडेजा ने 15 गेंद में 29 रन की विस्फोटक पारी खेली। वहीं श्रेयस अय्यर ने 87 गेंद में 77 रन की पारी खेली। साउथ अफ्रीका की ओर से मार्करम को छोड़कर हर किसी गेंदबाज को 1-1 विकेट मिला। इससे पहले रोहित ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी। 327 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीकी टीम ने मात्र 6 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट डिकॉक के रूप में गंवा दिया।
वही संभल कर बल्लेबाजी करने का इरादा रखने वाली अफ्रीकी टीम को दूसरा झटका जडेजा ने टीम के कप्तान बवूमा के रूप में दिया। जो 11 रन बनाकर बोल्ड हो गए। अफ्रीका को तीसरा झटका मोहम्मद शमी ने वान दर डूसे को आउट कर के दिया। अफ्रीका इससे उबर पाती उससे पहले रविन्द्र जडेजा ने हेनरी क्लासेंन को पगबाधा आउट कर चौथा झटका दे दिया। अब तक वर्ल्ड कप में शानदार फॉर्म में चल रहे मार्करम भी भारतीय गेंदबाजों के आगे कुछ खास कर नही पाए और शमी की गेंद पर अपना विकेट खो बैठे। खबर लिखे जाने तक अफ्रीकी टीम ने पांच विकेट खोकर मात्र 15 ओवर में 52 रन बनाए है।