आपणी हथाई न्यूज,क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 का क्लाइमेक्स तय हो गया है। रविवार 19 नवम्बर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में फाइनल मैच खेला जाएगा। कल आस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से हरा दिया।
दक्षिण अफ्रीका ने कोलकाता के ईडन गार्डन में पहले बल्लेबाजी करते हुए 213 रन बनाए थे। जवाब में आस्ट्रेलिया ने सात विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। आस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड ने ताबड़तोड़ 62 रन बनाए और दो विकेट लिए। अफ्रीका के लिए डेविड मिलर ने संघर्ष करते हुए शतक लगाया। अब तक अफ्रीका एक बार भी वर्ल्डकप के फाइनल में नही पहुंच सका है।
आस्ट्रेलिया रिकॉर्ड आठवीं बार वर्ल्डकप के फाइनल में पहुंचा है और 5 बार वर्ल्डकप चैंपियन बन चुका है।
भारत चौथी बार वर्ल्डकप के फाइनल में पहुंचा है और दो बार 1983 और 2011 में खिताब जीत चुका है।
अहमदाबाद में 19 नवम्बर को सवा लाख से ज्यादा दर्शकों के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा। मैच से पूर्व एक म्यूजिक कॉन्सर्ट भी होगा। फाइनल मैच में प्रधानमंत्री मोदी,अमिताभ बच्चन, सचिन तेंदुलकर, मुकेश अम्बानी, रजनीकांत समेत अनेक सेलिब्रिटीज और वीवीआइपी स्टेडियम में नजर आ सकते है।
मनोज रतन व्यास