आपणी हथाई न्यूज, राजस्थान की नई भाजपा सरकार ने स्कूल शिक्षा विभाग के लिए 100 दिन की कार्य योजना बनाई है। माना जा रहा है इस कार्य योजना को लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पूर्व क्रियान्वयन करने का लक्ष्य रखा गया है। राजस्थान की भजनलाल सरकार ने शिक्षा विभाग के विभिन्न विषयों के लिए क्रमशः 30 दिन,60 दिन,90 दिन और 100 दिन की कार्य योजना बनाई है।
कार्य योजना के अनुसार भजनलाल सरकार 90 दिनों के भीतर ही प्रकियाधीन भर्तियों की नियुक्ति सुनिश्चित करने का प्रयास करेगी। इन भर्तियों में स्कूल लेक्चरर, सेंकड ग्रेड शिक्षक, पीटीआई,प्रयोगशाला सहायक और कम्प्यूटर अनुदेशक भर्ती शामिल है।
100 दिनों के भीतर 10 हजार से ज्यादा पदों की(व्याख्याता) डीपीसी कराने की कार्य योजना बनाई गई है।
6282 पदों की डीपीसी प्रधानाचार्य पदों के लिए कार्य योजना 100 दिनों के भीतर करने का प्लान बनाया गया है।
30 दिनों के भीतर ही स्कूल लेक्चरर,वरिष्ठ अध्यापक और अन्य भर्तियों के रिक्त पदों की गणना कर अभ्यर्थना भेजे जाने की कार्य योजना बनाई गई है। अधिशेष शिक्षकों का समायोजन कर रिक्त पदों को भरने का काम 100 दिनों के भीतर किया जाएगा। 90 दिनों के भीतर 7 लाख से ज्यादा बालिकाओं को साइकिल वितरण की जाएगी। 60 दिनों के भीतर टेबलेट वितरण की निविदा प्रकिया पूर्ण की जाएगी। 30 दिनों के भीतर ही पारदर्शी शिक्षक ट्रांसफर नीति बनाई जाएगी। 60 दिनों के भीतर ही संविदा कर्मियों की समस्याओं के निराकरण के लिए कमेटी का गठन किया जाएगा। 90 दिनों के भीतर ही नेशनल अवार्ड से सम्मानित शिक्षकों को वेतन वृद्धि का लाभ देने का काज किया जाएगा। 90 दिनों के भीतर ही पीएम श्री स्कूलों में रिक्त पदों को भरने की कार्रवाई की जाएगी। 30 दिनों के भीतर ही क्लास 3 से 8 की बालिकाओं के लिए गुड टच बैड टच की जागरूकता कार्यशाला का आयोजन करवाने की योजना बनाई जाएगी।
मनोज रतन व्यास