आपणी हथाई न्यूज,मलमास के चलते सोने और चांदी की खरीदारी में एक बार फिर से कमी देखने को मिली है। सोने के भाव भी अब थोड़े कम होते नजर आ रहे हैं लेकिन चांदी के चमक अभी फीकी नहीं पड़ी है। बुधवार को आई सोने की कीमतों की अगर बात की जाए तो 24 कैरेट सोने की कीमत 62600 रुपए रही। वहीं चांदी की कीमत 76000 बैंक सिल्ली की रही। वहीं अगर 22 कैरेट सोने की बात की जाए तो ₹60000 10ग्राम रुपए रही। वहीं रिफाइन चांदी की कीमत 74500 रुपए रही।
जेवराती सोने और चांदी का भाव बीकानेर के तेलीवाड़ा सर्राफा व्यापारी श्री केशव ज्वेलर्स के ऑनर योगेश पुरोहित ने बताया कि सोने और चांदी की कीमतों में अभी खास बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। बुधवार के भाव की बात करें तो 60100 रुपए मैक्सिमम गोल्ड प्राइज रही। वहीं चांदी 74500 रुपए है।इसमें मेकिंग चार्ज और जीएसटी को भी अतिरिक्त चार्ज किया जाएगा। वहीं सोमवार की कीमतों की बात की जाए तो 24 कैरेट सोने की कीमत 62500 रुपए थी।22 कैरेट सोने की कीमत 60000 और चांदी 99.9 की कीमत 76000 रुपए तो वहीं रिफाइन चांदी की कीमत 74500रुपए रही।