आपणी हथाई न्यूज, बीकानेर में नगर निगम ने मृत पशु उठाने का एक टेंडर कर रखा है जिसके तहत आमजन उनसे संपर्क कर मृत पशुओं को उठवा सकता है। मगर दिक्कत ये है कि मृत पशुओं को उठाने वाले ये लोग, लोगों की मजबूरी का फायदा उठाते है और 500 से लेकर 3000 रुपयों तक कि डिमांड करते है।
इसी संदर्भ से जुड़ा एक मामला सामने आया जिसमें शहर की इंद्रा कॉलोनी में मृत पशु उठाने की एवज में 500 रुपये मांगे गए। काफी मिन्नतों के बाद घरवालों ने ठेकेदारों के आदमियों को 100 रुपये देने पड़े। मृत पशु उठाने आये किशन नामक युवक के साथ 2 लोग अन्य भी थे।
इस व्यवहार को पीड़ित ने अपने क्षेत्र के पार्षद भगवान सिंह मेड़तिया को फोन लगा दिया। मौके पर मेड़तिया पैसे मांगने वालों को सख्त हिदायत भी दे डाली। वही टीम आपणी हथाई ने इस मामलें को लेकर जब ठेकेदार सोहन से बात की तो उसने भी खर्चा पानी देने की बात करी। हालात ये है कि ये ठेकेदार और काम करने वाले लोग आमजन से ये बोलकर पैसे की डिमांड करते है कि आप अपनी खुशी से दे दो जबकि आमजन के घर में पशु मरने के बाद कौनसी खुशी बाकी रह जाती है ।
निगम के इन भ्रष्ट ठेकेदारों और काम करने वाले लोगों पर अगर समय रहते कानूनी कार्यवाही नही हुई तो निगम के आंचल में एक बार फिर भ्रष्टाचार का ठप्पा लगना ही है। वही आमजन को चाहिए कि ऐसी किसी भी कर्मचारी को एक रुपये की रिश्वत देकर उनके होंसले बुलन्द न करे साथ ही उनके खिलाफ कार्यवाही करें।