आपणी हथाई न्यूज, राजस्थान के किसान केसरी से प्रख्यात और बीकानेर राजनीति में अपना ऊंचा ओहदा रखने वाले कांग्रेस नेता रामेश्वर लाल डूडी बीते 2 महीनों से अस्पताल में भर्ती है और कोमा में थे। अभी हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में। नोखा सीट पर डूडी की धर्मपत्नी सुशीला डूडी ने नोखा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार बनकर चुनाव भी लड़ा है। अब चुनाव सम्पन होने के बाद सभी को 3 दिसम्बर को जारी होने वाले परिणामों का इंतज़ार है ।
इस बीच डूडी के स्वास्थ्य को लेकर एक खबर सामने आई है जिसमें बताया जा रहा है कि डूडी की तबियत में हल्का हल्का सुधार नजर आ रहा है। डूडी किसी के आवाज लगाने के बाद अपनी आंखें खोल रहे हैं और गर्दन भी घुमा रहे हैं। इसके साथ ही डूडी अपने स्तर पर अपने हाथ पांव भी चला रहे है। डूडी के समर्थकों सहित सभी प्रदेशवासियों को डूडी के जल्द स्वस्थ होने की उम्मीद है।