आपणी हथाई न्यूज,शाहरुख खान के लिए साल 2023 का आगाज ब्लॉकबस्टर रहा था लेकिन अंत मन मुताबिक नही रहा है। शाहरुख खान की इसी साल 5 साल बाद पठान और जवान ने हजार करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था लेकिन तीन दिन पूर्व रिलीज हुई शाहरुख खान की “डंकी” ने उम्मीद के अनुसार बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्म नही किया है। डंकी ने भारत में पिछले तीन दिनों में लगभग 80 करोड़ का बिजनेस किया है, जो फ़िल्म के बजट के देखते हुए काफी बेहतर है।
शाहरुख खान-राज कुमार हिरानी के पहली बार साथ आने के बाद भी डंकी को मिक्स रिएक्शन मिला है। क्रिटिक्स और जनता ने फ़िल्म को लेकर मिलीजुली प्रतिक्रिया दी है। डंकी का बजट महज 95 करोड़ है इसलिए फ़िल्म से कोई घाटा नही होगा,लेकिन डंकी 500 करोड़ के क्लब में पहुंच पाएगी,इसके आसार बहुत कम है।
डंकी की औसत सफलता के बाद अब शाहरुख खान ने निर्णय लिया है कि वह अपनी उम्र के अनुसार ही किरदार फिल्मी पर्दे पर निभाएंगे। शाहरुख खान ने कहा कि मैं अब 58 साल का हूं तो अपनी एज के अनुसार ही अब रोल तय करूंगा। शाहरुख खान अब जल्द ही एक थ्रिलर फिल्म में नजर आएंगे। इस फ़िल्म में उनके साथ उनकी बेटी सुहाना खान भी नजर आएंगी। फ़िल्म की शूटिंग अप्रैल 2024 में शुरू होगी और साल के अंत तक फ़िल्म रिलीज होगी। थ्रिलर फिल्म का निर्देशन कहानी,कहानी 2 और बदला जैसी इंटेस थ्रिलर फिल्में बनाने वाले सुजॉय घोष करेंगे।
मनोज रतन व्यास