आपणी हथाई न्यूज,आईपीएल के नए सीजन के लिए खिलाड़ियों का मिनी ऑक्शन इन दिनों दुबई में चल रहा है। वर्ल्ड चैंपियन आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को शाहरुख खान की कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24 करोड़ 75 लाख रुपए में खरीदा है। स्टार्क पूरे आठ साल के बाद आईपीएल में वापसी कर रहे है। आठ साल की वापसी के बाद भी स्टार्क की तेज गेंदबाजी और उनकी लोअर ऑर्डर में बल्लेबाजी के हुनर को देखते हुए उन्हें लगभग 25 करोड़ रुपए में खरीदा गया है।
स्टार्क के अलावा आस्ट्रेलिया के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान पैट कमिन्स को भी बड़ी प्राइस में खरीदा गया है। कमिन्स को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 करोड़ 50 लाख रुपए में खरीदा है।
भारत के हर्षल पटेल को पंजाब की टीम ने 11 करोड़ 75 लाख रुपए में खरीदा है। एक नवोदित खिलाड़ी समीर रिजवी को आश्चर्यजनक रूप से चेन्नई ने 8 करोड़ 40 रुपए में लिया है। समीर की बेस प्राइस ही 20 लाख रुपए थी। समीर को 42 गुना ज्यादा कीमत अपने बेस प्राइस से मिली है। समीर ने यूपी टी 20 लीग में सर्वाधिक रन बनाए थे।
हैरत की बात यह है कि आईपीएल की विजेता टीम को 20 करोड़ रुपए की प्राइज मनी मिलती है, लेकिन पूरी प्रतियोगिता से ज्यादा कीमत पर एक-एक खिलाड़ी पर बोली लग रही है।
मनोज रतन व्यास