आपणी हथाई न्यूज,वर्ल्डकप के फाइनल में हार के लगभग सवा महीने बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा आज पहली बार मीडिया के सामने आए। रोहित शर्मा ने कहा कि वर्ल्डकप में हार के बाद हम सभी काफी निराश थे और अब उसे भूलकर आगे बढ़ना ही होगा।
आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने यह साफ कर दिया कि वह एक खिलाड़ी के तौर पर अगले दो साल तक टीम इंडिया के लिए खेलने को तैयार है, इस बयान से यह साफ हो गया है कि रोहित शर्मा ने अपने आप को 2027 के वर्ल्डकप से बाहर समझ लिया है। माना जा रहा है कि रोहित 2025 की चैंपियन ट्रॉफी और टेस्ट चैंपियनशिप तक खेलने के बारे में विचार कर रहे है।
कल भारत और अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट खेला जाना है, रोहित ने कहा कि अफ्रीका में बल्लेबाजी के लिए काफी चैलेंज है,रोहित ने कहा कि हमें बस अफ्रीका में बड़ी जीत चाहिए।
मनोज रतन व्यास