आपणी हथाई न्यूज़,मलमास में संगीतमयी श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन कथावाचक व्यास पीठाधीश पूज्य भाईजी श्री ओमप्रकाश व्यास ने कथांक में भगवान द्वारा उद्धव को ज्ञान, राजा परीक्षित को मोक्ष, श्रीहरि विष्णु का स्वधाम पधारना और कलियुग रूपी भव सागर से पार होने संबंधी प्रसंगों का विस्तार से वर्णन किया। विभिन्न प्रसंगों में श्री किशन किराडू “मुकेश”, राम जी व्यास, हरी रावल,चेन्नई प्रवासी जमना दास व्यास ने भजनों से सबको आनंदित किया।आज की पूजा के मुख्य आयोजनकर्ता श्री लक्ष्मीनारायण व्यास-श्रीमती श्यामादेवी व्यास ने संपन्न की। पूर्णाहुति पश्चात हवन आदि कार्यक्रम और महाप्रसादी का आयोजन किया गया। व्यवस्थापक श्री गोवर्धन व्यास, आनंद पुरोहित ने आयोजन की सफलता हेतु सभी का आभार प्रकट किया।
व्यास परिवार के दाऊ पुष्करणा,घनश्याम व्यास, विष्णु व्यास, बालमुकुंद, योगेश, नंदकिशोर, शैलेश, जुगल किशोर व अन्य भक्तों ने विभिन्न व्यवस्थाएं सुनिश्चित की व कथा में पधारे सभी भक्तों को पंचामृत व प्रसाद का वितरण किया गया।