आपणी हथाई न्यूज, राजस्थान में 3 दिसम्बर को विधानसभा चुनावों के परिणाम में भाजपा को बहुमत मिलने के बाद से ही सीएम फेस की चर्चा शुरू हो गई थी लेकिन बीजेपी आलाकमान ने इस मामलें का अब तक कोई समाधान नही निकाला है। सीएम फेस को लेकर आज बीजेपी की ओर से आधिकारिक घोषणा हो सकती है।
मध्यप्रदेश में मोहन यादव और छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय के नामों की घोषणा विधायक दल की बैठक में हुई है जिसके बाद अब सबकी नजरें राजस्थान में मंगलवार को होने वाली विधायक दल की बैठक पर रहेगी। विधायक दल बैठक की घोषणा के बाद राजनीतिक गलियारों में।हलचल और तेज हो गई है। करीब 1 दर्जन तक पहुंच चुके नामों में मोदी और शाह किसे सीएम बनाएंगे ये फिलहाल राज ही बना हुआ है।
हालांकि अब भी आपणी हथाई इस रेस में अश्वनी वैष्णव को आगे मान रही है। बरहाल इस बीच पार्टी के सीनियर लीडर राजेन्द्र राठौड़ के बयान से दावेदारों की धूजणी(सर्दी में कमकम्पी) छूट गई है। राठौड़ ने कहा है कि वोट पीएम मोदी के चेहरे को मिले है फिर भी कोई व्यक्ति सोचता है कि उसके चेहरे पर वोट मिले है तो वो मुगालते में रह सकता है पर सच्चाई ये नही है। आज होने वाली विधायक दल की बैठक मे राजनाथ सिंह भी मौजूद रहेंगे। करीब 4 बजे शुरू होने वाली इस बैठक में सहमति से सीएम के ना पर मुहर लगा दी जाएगी।
गिरीश कुमार श्रीमाली