आपणी हथाई न्यूज,हिंदी पट्टी में प्रचण्ड बहुमत हासिल करने वाली बीजेपी ने आज आखिरकार छत्तीसगढ़ में सीएम के नाम पर मुहर लगा दी हैं। अब छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय मुख्यमंत्री का चेहरा होंगें। आपको बता दे कि विष्णु देव साय का जन्म छतीसगढ़ के कुनकुरी इलाके के बगिया गांव मे एक किसान के घर हुआ। 1989 से अपना राजनेतिक जीवन शुरू करने वाले विष्णु देव बीजेपी से एमपी ,मंत्री रहते हुए 2020 तक प्रदेश अध्यक्ष भी रहे। इन्हें रमन सिंह के करीबियों में गिना जाता है। विष्णु देव को संघ का भी काफी करीबी माना जाता है। इसी के चलते इनको आज छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किया गया है।
राजस्थान में किसे मिलेगा मोदी का आशीर्वाद
अब तक कि राजनीतिक खबरों की माने तो इस वक़्त सीएम रेस में पूर्व सीएम राजे, बालकनाथ, गजेंद्र सिंह, अर्जुनराम मेघवाल जैसे बड़े चेहरे इस दौड़ में पिछड़ गए है। लेकिन अब बीजेपी पार्टी राजस्थान में किसे मुख्यमंत्री बनायेगी इस पर अब भी संस्पेंस बना हुआ है। अब देखने वाली बात ये होगी कि बीजेपी के ओम माथुर ,सीपी जोशी और अश्वनी वैष्णव में से पार्टी किसे सीएम घोषित करती है। हालांकि इससे भी इंकार नही है कि मोदी का आशीर्वाद किसी और को भी मिल सकता है। फिलहाल तो सबकी नजरें सोमवार या मंगलवार को होने वाली विधायक दल की बैठक पर रहेंगी।