
आपणी हथाई न्यूज़,प्रदेश में तीन दिसंबर को विधानसभा चुनाव के जनादेश आने के बाद भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिला और भाजपा ने प्रदेश को नए मुखिया के तौर पर भजनलाल शर्मा की ताजपोशी की साथ ही दिया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को प्रदेश का उपमुख्यमंत्री बनाया लेकिन अब तक मंत्रिमंडल गठन नहीं किया गया। आज मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया कि कल दोपहर 3:15 बजे राज भवन में मंत्री शपथ ग्रहण करेंगे।
कल होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बीकानेर में भी हलचल तेज हो गई है। बीकानेर जिले की सात विधानसभा सीट में से 6 विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की। अब नए मंत्रिमंडल में बीकानेर जिले के विधायकों के नाम को लेकर बीकानेर में भाजपा कार्यकर्ता एवं विधायक समर्थकों में उत्साह नजर आ रहा है। भाजपा विधायकों के समर्थकों व भाजपा कार्यकर्ताओं में अब मंत्री के नाम की सूची जारी होने का बेसब्री से इंतजार है। इस दौरान बीकानेर में भाजपा विधायकों के मोबाइल की घंटियां भी घनघना रही है। हर कोई विधायकों को फोन कर मंत्रिमंडल में नाम को लेकर यह जानना चाह रहा है कि उनके विधायक का नाम मंत्रिमंडल में है या नहीं। न केवल विधायकों बल्कि विधायकों के करीबी लोगों के पास भी समर्थकों के फोन आ रहे हैं और एक ही सवाल पूछा जा रहा है कि विधायक जी का नाम मंत्री की सूची में है या नहीं।


सूत्रों के अनुसार अभी तक आधिकारिक सूचना किसी भी विधायक को नहीं दी गई है साथ ही बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की दिल्ली में शीर्ष नेतृत्व के साथ बैठक होगी और उसके बाद दिल्ली से ही मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले विधायकों को फोन किए जाएंगे।