आपणी हथाई न्यूज़, राजस्थान में 3 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद से ही प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम को लेकर शुरू हुई चर्चा अब तक जारी है। रविवार को होने वाली विधायक दल की बैठक टलने और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान होने के साथ ही राजस्थान में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर हो रहा इंतजार अब रोमांचक मोड़ ले रहा है। मुख्यमंत्री की रेस में शामिल लगभग आधा दर्जन से ज्यादा नेताओं के नाम होने से यह प्रतिस्पर्धा रोचक हो गई है।
राजस्थान में मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कब होगा इस सवाल को लेकर अब भी सस्पेंस बना हुआ है। जानकार सूत्रों की माने तो राजस्थान में विधायक दल की बैठक मंगलवार को आयोजित होगी, मंगलवार को बैठक आयोजित होने के बाद मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान होगा यह माना जा रहा है कि छत्तीसगढ़ के बाद अब मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान होगा और उसके बाद ही राजस्थान में मुख्यमंत्री के चेहरे पर मोहर लगेगी। राजस्थान में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर कभी बालकनाथ तो कभी अश्वनी वैष्णव तो कभी अर्जुनराम मेघवाल से लेकर ओम माथुर और ओम बिरला तक के नाम सामने आए लेकिन फिलहाल इस रेस में वसुंधरा राजे आगे बताई जा रही है।