आपणी हथाई न्यूज़, राजस्थान में कल सुबह विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले राजस्थान में सियासी गुणा भाग का दौर शुरू हो गया है। तेलंगाना में मतदान के बाद जैसे ही एग्जिट पोल का पिटारा खुला उसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की महामहिम कलराज मिश्र से हुई अलग-अलग मुलाकात के बाद एक बार फिर राजस्थान में वसुंधरा राजे चर्चा का विषय बन गई है। cont..
वसुंधरा राजे मतगणना से पहले न केवल महामहिमा से मिली बल्कि पूर्व मुख्यमंत्री ने राजधानी स्थित मोती डूंगरी गणेश के दर्शन भी किया इसके अलावा राजे ने मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में भी दर्शन व पूजा अर्चना की। इससे पहले वसुंधरा राजे ने प्रतापगढ़ जिले स्थित गौतमेश्वर महादेव मंदिर और बांसवाड़ा स्थित त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में भी पूजा अर्चना की। चुनाव परिणाम से पहले वसुंधरा राजे की देवदर्शन यात्रा और एग्जिट पोल आने के बाद अचानक वसुंधरा राजे के सक्रिय होने की वजह से राजस्थान में एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सुर्खियों में आ गई है वही मतगणना से पहले राजस्थान में सियासी हलचल भी तेज होती दिखाई दे रही है।