आपणी हथाई न्यूज,राजस्थान के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा मंत्रिमंडल बनाने की कवायद में लग गए है। मुख्यमंत्री शर्मा कल दोपहर को एक बजे दिल्ली जा रहे है। कल की रात मुख्यमंत्री शर्मा दिल्ली में ही रुकेंगे। माना जा रहा है कि दिल्ली में सीएम मंत्रिमंडल गठन पर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से चर्चा करेंगे। ऐसा माना अगले हफ्ते तक मंत्रिमंडल के नामों की चर्चा पूरी कर सीएम शर्मा अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे और मंत्रियों का शपथग्रहण और विभाग बंटवारा किया जाएगा।
सीएम शर्मा शपथ के बाद से ही लगातार एक्टिव मोड में है। मंत्रिमंडल विस्तार के बाद राजस्थान की जनता को शर्मा सरकार पहली केबिनेट मीटिंग के बाद पेट्रोलियम पदार्थों में कमी,नई भर्तियों की खबर और 450 रुपए में गैस सिलेंडर की सौगात दे सकती है।
मनोज रतन व्यास