आपणी हथाई न्यूज,राजस्थान की नई भाजपा सरकार राजस्थान की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा एजेंसी राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन में बड़ा बदलाव कर सकती है। राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अतीत में आरपीएससी द्वारा कराई सभी भर्तियों की समीक्षा की बात कही है। आरपीएससी का एक सदस्य पेपर लीक प्रकरण में लिप्त पाया गया था। शर्मा सरकार की यह कोशिश है कि आरपीएससी में राजनीतिक नियुक्ति की जगह एक्सपर्ट लोगों की नियुक्ति हो,इसलिए ही मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने राज्य के बड़े अधिकारियों की एक बड़ी बैठक अगले कुछ दिनों के भीतर बुलाई है।
सनद रहे राजस्थान में पिछले 5 सालों में सरकारी नौकरियों की परीक्षा का कैलेंडर ,रिजल्ट और नियुक्ति की प्रक्रिया एकदम गड़बड़ा गई थी। भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में ढाई लाख सरकारी नौकरी देने का वादा किया है। अधिकारियों की मीटिंग इसी विषय को लेकर मुख्य रूप से बुलाई गई है ताकि रोजगार देने की प्रक्रिया सुचारू रूप से शुरू हो सके। मुख्यमंत्री शर्मा भर्ती परीक्षाओं का कम्प्लीट रोड़मैप बनाने की दिशा में काम करना चाह रहे है, जिससे अधिकतम युवाओं को निश्चित समय सीमा के भीतर रोजगार मिल सके।
मनोज रतन व्यास