आपणी हथाई न्यूज, राजस्थान में भाजपा की नई सरकार बनने के बाद एक बार फिर तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले की मांग को लेकर एक बार फिर उम्मीद जगी है। इससे पूर्व 2018 में भी भाजपा सरकार के कार्यकाल में तबादले खोलें गए थे। आपकों बता दे कि कांग्रेस सरकार ने 2021 में शिक्षकों के तबादले के आवेदन लिए थे। लेकिन तबादले खोले नही। चाहे शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा हो या डॉ कल्ला, दोनों के ही कार्यकाल में नई नीति बनाने की बातें हुईं पर परिणाम जस का तस ही रहा।
प्रदेश में करीब 2.5 लाख तृतीय श्रेणी के शिक्षक हैं वही 2021 में 85 हजार शिक्षकों से आवेदन लिया गया था। इनमे से 72 हजार शिक्षक बीते वर्षो से डार्क जोन जिलों में काम कर रहे है।
अब इस पूरे मामले को लेकर शिक्षक संघ के पदाधिकारियों और शिक्षकों को नई सरकार से उम्मीद बंधी है। देखते है आने वाले दिनों में क्या भाजपा की सरकार तृतीय श्रेणी के तबादले खोलेगी क्या ?