आपणी हथाई न्यूज, राजस्थान में कांग्रेस की सरकार जाने के बाद प्रदेश में अधिकारियों को हटाने की उठापटक शुरू हो गई है। वही इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है जिसमे प्रदेश डीजीपी उमेश मिश्रा ने वीआरएस ले लिया है।मुख्यमंत्री गहलोत के पसंदीदा लोगों की सूची में मिश्रा का नाम आता है जिसके चलते दो सीनियर आईपीएस को हटाकर उन्हें 27 अक्टूबर को पुलिस महानिदेशक बनाया गया था।
अब मिश्रा के वीआरएस को स्वीकार कर सरकार ने उनकी जगह 1988 बैच के आईपीएस अफसर उत्कल रंजन साहू को राजस्थान पुलिस के नए डीजीपी का प्रभार सौंपा है। इसके अतिरिक्त साहू होमगार्ड का भी अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगे।