Bikaner: स्वच्छता सर्वेक्षण में पिछड़ने के बाद जागा प्रशासन, जिला कलेक्टर ने सफाई की स्थिति पर प्रकट की नाराजगी

आपणी हथाई न्यूज़, बीते दिनों स्वच्छता सर्वेक्षण के आंकड़ों के अनुसार देश भर के 446 शहरों में बीकानेर 342 में स्थान पर रहा जबकि 2020 में बीकानेर शहर 179वे स्थान प्रथम बीकानेर शहर की रैंकिंग गिरने के साथ ही अब जिला प्रशासन हरकत में आया है।आज जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने नगर निगम और नगर विकास न्यास अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में खुले चैंबर बंद करवाने, नालों तथा अन्य साफ सफाई कार्य सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए हैं।जिला कलेक्टर ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए। शहर में सफाई की स्थिति पर नाराजगी प्रकट करते हुए जिला कलेक्टर ने कहा कि साफ सफाई कार्य में कोताही दिख रही है। अधिकारी मॉनिटरिग पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि सफाईकर्मी नियमित और पूरा समय काम करें यह सुनिश्चित करने के लिए मॉनिटरिंग बढ़ाएं।

सफाई नहीं होने के कारण आमजन को परेशानी हो रही है। सड़कों के किनारे रखे कचरा पात्रों से नियमित रूप से कचरा उठे यह भी सुनिश्चित किया जाए। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि निगम और यूआईटी पीडब्ल्यूडी के साथ मिलकर संयुक्त विजिट करें। उन्होंने साफ-सफाई, सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था के साथ मुख्य सड़कों पर डिवाइडर की टूट-फूट दुरुस्त करवाने, रंग रोगन आदि के कार्य करवाने के निर्देश दिए ।

जिला कलेक्टर ने कहा कि बिजली विभाग बकाया घरेलू एवं कृषि कनेक्शन शीघ्र जारी करें ।इस कार्य को प्राथमिकता पर रखकर पूरा किया जाए। साथ ही विद्युत आपूर्ति में भी गुणवत्तापरक सुधार किया जाए। इंदिरा गांधी नहरों में मरम्मत, झाड़ियां कटवाने के लिए विशेष अभियान चलाकर नरेगा के माध्यम से कार्य करवाये जाएं।

डिग्गियों की साफ सफाई के निर्देश देते हुए जिला कलेक्टर ने कहा कि जिले में डिग्गियों की नियमित सफाई हो तथा सफाई की दिनांक अंकित करवाएं। इस कार्य में किसी प्रकार की कोताही स्वीकार्य नहीं होगी। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रतिभा देवठिया, नगर विकास न्यास सचिव मुकेश बारहठ, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता मुकेश गुप्ता , पीएचईडी एचडी के अधीक्षण अभियंता राजेश पुरोहित सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

जल जीवन मिशन के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की

जिला कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के अधिकारियों के साथ चर्चा कर मिशन के तहत हुए कार्यों में हुई प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि कार्यों में गुणवत्ता बनाए रखते हुए समयबद्ध रूप से कार्य पूरे किए जाएं । उन्होंने कहा कि गुणवत्ता के साथ समझौता नहीं हो इसके लिए अधिकारी मॉनिटरिंग करें। सड़क के बीच में कहीं भी पाइपलाइन नहीं डले यह सुनिश्चित किया जाए। समुचित मापदंडों की अनुपालना करवाते हुए आरओडब्ल्यू के दोनों और पाइपलाइन डलवाई जाए। जिला कलेक्टर ने प्रोजेक्ट के तहत किए जा रहे जेजेएम कार्यों की भी समीक्षा की और प्रगति कम होने पर नाराजगी प्रकट की। उन्होंने कहा कि मिशन के तहत जन जागरूकता कार्यों में लगी एजेंसियां पेयजल स्वच्छता और जल संरक्षण के लिए विभिन्न गतिविधियां कर आमजन को जागरूक करने का काम करें। जियो टेकिंग कार्य में भी तेजी लाने के निर्देश दिए गए। बैठक में अधीक्षण अभियंता, वृहद परियोजना शरद माथुर द्वारा मेजर प्रोजेक्ट के तहत चल रहे कार्यों की प्रगति बताई गई । अधीक्षण अभियंता, वृत बीकानेर राजेश पुरोहित द्वारा जल जीवन मिशन के तहत चल रहे कार्यों की प्रगति की जानकारी दी।
बैठक में वरिष्ठ भू-जल वैज्ञानिक भू-जल विभाग पन्ना लाल गहलोत, डिस्कॉम अधीक्षण अभियंता राजेन्द्र सिंह मीणा,अधिशाषी अभियंता नफीस अहमद, के.एल डोगरा, नरेश रेगर, जल जीवन मिशन, एम एण्ड ई सलाहकार योगेश बिस्सा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Latest articles

Rajasthan : 12वीं CBSE परीक्षा परिणाम हुआ घोषित, सीकर की खुशबू ने लहराया परचम

आपणी हथाई न्यूज, 12वीं कक्षा में 85.70 फीसदी छात्र पास केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड...

Weather : आज प्रदेश के इन जिलों में बारिश का अलर्ट, कल से फिर चलेगी हीटवेव ! पढ़े पूरी खबर

आपणी हथाई न्यूज, पश्चिमी विक्षोभ के चलते राजस्थान में आज आज थोड़ी नरमी देखी...

देश-दुनिया : अमेरिका और चीन में टैरिफ को लेकर बनी सहमति, अमेरिकी शेयर बाजार में दिखा जोश

आपणी हथाई न्यूज, दुनिया की दो बड़ी अर्थव्यवस्थाएं अमेरिका और चीन के बीच चल...

शिक्षण संस्थाओं के अवकाश और परीक्षाओं से संबंधित आदेश प्रत्याहारित

आपणी हथाई न्यूज,शिक्षण संस्थाओं के अवकाश और परीक्षाओं से संबंधित आदेश तुरंत प्रभाव से...

बीकानेर : MGSU ने जारी की स्थगित हुई परीक्षाओं की नवीन तिथि,कल से अपलोड होंगें प्रवेश पत्र

आपणी हथाई न्यूज, भारत और पाकिस्तान के बीच उपजे तनाव को लेकर 9 मई...

More News Updates !

Rajasthan : 12वीं CBSE परीक्षा परिणाम हुआ घोषित, सीकर की खुशबू ने लहराया परचम

आपणी हथाई न्यूज, 12वीं कक्षा में 85.70 फीसदी छात्र पास केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड...

Weather : आज प्रदेश के इन जिलों में बारिश का अलर्ट, कल से फिर चलेगी हीटवेव ! पढ़े पूरी खबर

आपणी हथाई न्यूज, पश्चिमी विक्षोभ के चलते राजस्थान में आज आज थोड़ी नरमी देखी...

देश-दुनिया : अमेरिका और चीन में टैरिफ को लेकर बनी सहमति, अमेरिकी शेयर बाजार में दिखा जोश

आपणी हथाई न्यूज, दुनिया की दो बड़ी अर्थव्यवस्थाएं अमेरिका और चीन के बीच चल...