आपणी हथाई न्यूज, दुश्मनों को जमीन पर हर जगह मात देने के प्रयास को लेकर सोमवार से बीकानेर जिले की महाजन फील्ड रेंज में भारत और सऊदी अरब की सेना के सैनिक साथ मिलकर युद्धाभ्यास करेंगे। इससे पूर्व भारत और सऊदी अरब ने 2023 में समुद में अभ्यास किया था। इस अभ्यास के बाद ऐसा माना जा रहा है कि भारत खाड़ी देशों के साथ अपना सामरिक सहयोग बढ़ाने की दिशा में काम कर रहा है।
महाजन फील्ड रेंज में दोनों देशों के बीच होने वाले इस युद्धाभ्यास को सदा तसनीक नाम दिया गया हैं । सऊदी और भारत के 45-45 सैनिक इस युद्धभ्यास में शामिल रहेंगे। इस दौरान ड्रोन हमलों से बचाव , मिसाइल, टैंक और राइल्फ़स जैसे अत्याधुनिक हथियारों को भी इस अभ्यास के दौरान परखा जाएगा। आपको बता दे कि बीते वर्षो में महाजन फील्ड पर अनेक जमीनी अभ्यास हुए है इसे जमीनी युद्धाभ्यास के लिए सबसे उपयुक्त जगह माना जा रहा है। यहां से पाकिस्तान की एरियल दूरी महज 40 किलोमीटर है। सन 1984 में 34 गांवों को अवाप्त कर महाजन रेंज स्थापित की गई थी।
आने वाले दिनों में महाजन फील्ड पर भारत और जापान के बीच संयुक्त युद्धाभ्यास “धर्म गार्जियन” 25 फरवरी को होना प्रस्तावित है।
वायु शक्ति अभ्यास 17 से
भारतीय वायुसेना 17 फरवरी से पाकिस्तान से सटी जैसलमेर में वायुशक्ति का प्रदर्शन करेगी । इस अभ्यास में कुल 150 एयरक्राफ्ट शामिल होंगे। वही देश के पीएम नरेंद्र मोदी इस वायुक्ति प्रदर्शन में जैसलमेर आ सकते है। वही बात तय कार्यक्रम की करे तो देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।