आपणी हथाई न्यूज, इंदिरा गांधी नहर परियोजन परिसर में बुधवार को तीसरे दिन खेलकूद प्रतियोगिता में कई खेलों का आयोजन हुआ। जिसमें महिला व पुरुष वर्ग में विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें महिला रस्साकसी, चम्चम दौड, मैजिक चेयर, दौड़ सहित अनेक प्रतियोगिता हुई। जिसमें रस्साकसी में कृष्णा 11 विजेता रही । महिला दौड़ में नाजिया जोईया, आरती, तमन्ना, प्रथम, द्वितीय व तृतीय रही तो वहीं म्यूजिकल चैयर में वर्षा व तमन्ना संयुक्त विजेता रही। चम्मच दौड़ में मेघना, आकांक्षा व ख्याति प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही।
वहीं पुरुष वर्ग में तीन क्वार्टर फाइनल हुआ जिसमें पहला 28 वां खण्ड कंवर सेन लिफ्ट के बीच हुआ जिसमें 28वां खण्ड विजेता रहा। दूसरा मैच16वां खण्ड व 20वां खण्ड के बीच हुआ जिसमें 16वा खण्ड विजेता रहा।वहीं तीसरा मैच मैकेनिकल व चीफ आफिस के बीच हुआ जिसमें चीफ आफिस विजेता रहा चौथा क्वार्टर फाइनल कोलायत व 28 खण्ड के बीच खेला गया है जिसमें कोलायत विजेता रहा। इस मौके पर भारतीय मजदूर संघ की जिला अध्यक्ष व महिला खेलकुद की प्रभारी कृष्णा कंवर ने भी विभिन्न प्रतियोगिता में हिस्सा लेते हुए बोले की महिलाओं को हर कदम पर आगे रहना चाहिए चाहे व खेल हो या अन्य आयोजन इस अवसर पे महिलाओं के खेल की भूरी भूरी प्रशंशा की।
क्रिकेट प्रतियोगिता के अध्यक्ष श्री हितेश अजमानी ने बताया कि टूर्नामेंट के इन माचो में श्रीमान प्रदीप रस्तोगी अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्रीमान गोविंद सिंह जी राठौड़ अधिशासी अभियंता श्रीमान दीपांकर शर्मा अधिशासी अभियंता इमरान खान सहायक अभियंता खेलकूद के दौरान वहां पर मौजूद रहे।