आपणी हथाई न्यूज,विपक्षी पार्टियों के गठबंधन इंडिया को आज एक बड़ा झटका लगा है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज सार्वजनिक घोषणा कर दी है कि उनकी पार्टी बंगाल की सभी लोकसभा सीटों पर अकेले ही चुनाव लड़ेगी। सनद रहे पश्चिम बंगाल में लोकसभा की कुल 42 सीटें है।
ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल में अकेले चुनाव लड़ने के बावजूद उनकी पार्टी इंडिया गठबंधन का हिस्सा बनी रहेगी। ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी पार्टी ने कांग्रेस को सीट शेयरिंग का प्रस्ताव दिया था,जिसे कांग्रेस ने अस्वीकार कर दिया है। बंगाल में कांग्रेस ममता बनर्जी से 10 से 15 सीटों की मांग कर रही थी,लेकिन ममता दीदी 2 से 4 सीट देने को ही राजी थी,इसलिए अब बंगाल में विपक्षी दल कांग्रेस और टीएमसी अकेले चुनाव लड़ेंगे। कल ही राहुल गांधी ने यह कहा था कि उनकी ममता बनर्जी से अच्छी बनती है, जल्द सीट शेयरिंग भी हो जाएगी,लेकिन आज ममता बनर्जी के बयान के बाद कांग्रेस और टीएमसी के रिश्तों में न केवल और भी खटास बढ़ गई है बल्कि विपक्षी पार्टियों के गठबंधन भी बेहद कमजोर हो गया है। बंगाल में टीएमसी और कांग्रेस के अलग अलग लड़ने से भाजपा को ही फायदा होता साफ नजर आ रहा है।
मनोज रतन व्यास