आपणी हथाई न्यूज,भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी महीने में दूसरी बार जयपुर आ रहे हैं इससे पहले नरेंद्र मोदी 5 जनवरी को जयपुर आए थे और तीन दिन तक रुके थे। अब अब नरेंद्र मोदी आगामी 25 जनवरी को जयपुर दौरे पर आ रहे हैं नरेंद्र मोदी के साथ फ्रांस के राष्ट्रपति ईमैनुएल मैक्रॉ भी साथ होंगे दोनों नेता यहां पर एक रोड शो करेंगे। इसके अलावा मैक्रो शाही महलों और किलो का भ्रमण करेंगे । वहीं पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति की एक महल में आयोजित भोज में मेजबानी भी करेंगे।
दरअसल फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रो इस बार 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किए गए हैं। पीएम मोदी और राष्ट्रपति इमानुएल मैंक्रो के प्रस्तावित जयपुर दौरे को लेकर राजस्थान सरकार ने युद्ध स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के प्रमुख सचिव रविकांत ने रविवार को शहर का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
25 जनवरी को मैक्रो के साथ शीर्ष अधिकारी और सीईओ समेत 50 सदस्य सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल भी आ रहा है। मैक्रो 25 जनवरी को स्वागत समारोह के बाद पीएम मोदी के साथ समुद्री सुरक्षा, शिक्षा, रक्षा उपकरणों का स्वदेशी निर्माण ,अंतरिक्ष ,ऊर्जा ,गतिशीलता और इंडो पेसिफिक जैसे मुद्दों पर द्विपक्षीय बैठक करेंगे और दिन के अंत तक घोषणाएं होने की भी उम्मीद की जा रही है।