आपणी हथाई न्यूज,हैदराबाद टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने दूसरी पारी में भारत के सामने काउंटर अटैक किया है। इंग्लैंड भारत से पहली पारी के आधार पर 190 रनों से पीछे था और अब इंग्लैंड के पास कुल 126 रनों की बढ़त हो गई है। अभी भी टेस्ट के दो दिन शेष है। इंग्लैंड आज तीसरे दिन खेल समाप्ति तक 6 विकेट खोकर 316 रन बना चुका है। कल चौथे दिन भारत को इंग्लैंड के चार विकेट जल्द से जल्द लेने होंगे। अगर इंग्लैंड के पास 200 प्लस की बढ़त हो गई तो मैच किसी भी दिशा में जा सकता है। भारत की कल पहले सेशन में पूरी कोशिश होगी कि इंग्लैंड की बढ़त को 150 के पार न जाने दिया जाए।
आज इंग्लैंड की ओर से ओली पोप ने शानदार 148 रन बनाए और अभी तक क्रीज पर बने हुए है।
आज सुबह भारत अपने स्कोर में सिर्फ 15 रन ही जोड़ पाया और पूरी टीम इंडिया 436 रनों पर आल आउट हो गई। भारत के के एल राहुल और रविन्द्र जड़ेजा पहली पारी में शतक बनाने से चूक गए। कल हैदराबाद टेस्ट का चौथा दिन बेहद रोमांचक होने वाला है। अगर इंग्लैंड पहले सेशन में आउट हो गई तो कल ही टेस्ट का रिजल्ट आ सकता है और अगर इंग्लैंड पहला सेशन पूरा खेल गई तो भारत के लिए भी चौथी पारी में 200 प्लस का स्कोर चेस करना काफी चुनौतीपूर्ण होगा।
मनोज रतन व्यास