आपणी हथाई न्यूज,आज हैदराबाद टेस्ट में भारत ने मैच के पहले ही दिन अपनी स्थिति मजबूत बना ली है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में महज 246 रन बनाए। इंग्लैंड की टीम को भारत के गेंदबाजों ने 65 ओवर में ही आल आउट कर दिया। भारत की ओर से जड़ेजा और अश्विन ने 3-3 विकेट लिए। बुमराह और अक्षर पटेल को 2-2 विकेट मिले। इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स ने 70 रन बनाए। दिन की समाप्ति तक भारत ने अपनी पहली पारी में 1 विकेट खोकर 119 रन बना लिए है। यशस्वी जायसवाल 76 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। कप्तान रोहित शर्मा 24 रन बनाकर आउट हो गए।
क्रिकेट से ही एक और दूजी खबर यह है कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और वर्ल्डकप 2023 के मैन ऑफ द टूर्नामेंट विराट कोहली को आईसीसी ने साल 2023 का वन डे क्रिकेटर ऑफ ईयर का अवार्ड देने का ऐलान किया है। कोहली को यह अवार्ड 2012,2017 और 2018 में भी मिल चुका है।
मनोज रतन व्यास