आपणी हथाई न्यूज, राजस्थान में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना प्रमुख सुखदेव गोगामेड़ी के हुए हत्याकांड मामले को लेकर आज राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने राजस्थान और हरियाणा में 31 जगहों पर छापेमारी की है। पिछले महीने ही गृह मंत्रालय ने इस हत्याकांड की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) सौंपी थी।केस को अपने हाथ में लेने के बाद NIA आरोपियों से भी पूछताछ कर चुकी है। पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर आज यह छापेमारी हो रही है।
रोहित गोदारा ने ली थी जिम्मेदारी
सूत्रों के मुताबिक, इस हत्याकांड में गैंगस्टर के जुड़े होने की वजह से इस मामले को एनआईए को सौंप दिया गया था। गोगामेड़ी की जयपुर में पांच दिसंबर को उनके घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के मर्डर की जिम्मेदारी भारत से फरार गैंगस्टर रोहित गोदारा ने ली थी।रोहित गोदारा लॉरेन्स बिश्नोई गैंग से जुड़ा है। रोहित गोदारा ने कुछ महीने पहले सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को दुबई के नंबर से कॉल कर धमकी दी थी।