आपणी हथाई न्यूज़,22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले रामलाल प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर देश सहित प्रदेश में भी उत्साह का माहौल नजर आ रहा है। केंद्र व राज्य सरकार ने 22 जनवरी को आधे दिन का अवकाश भी घोषित किया है। 22 जनवरी को प्रदेश में सूखा दिवस भी घोषित किया गया है।
राजस्थान सरकार में यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा के निर्देश पर 22 जनवरी को प्रदेश भर के शहरों में मांस-मछली की दुकानें बंदर रहेगी साथ ही बूचड़खाने भी इस दौरान बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके चलते 22 जनवरी को प्रदेश में मांस मछली की दुकानों के साथ-साथ बूचड़खाने भी बंद रहेंगे।