आपणी हथाई न्यूज़,प्रदेश में राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित होने वाली आरएएस परीक्षा खूब चर्चा में रही जिसकी वजह परीक्षा की तिथि रही परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों की मांग थी कि परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाई जाए इस पूरे मामले में परीक्षार्थियों द्वारा धरना प्रदर्शन भी दिया गया और इस पूरे मामले को लेकर परीक्षार्थियों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात की। अब इस परीक्षा की नई तिथियां का ऐलान हो गया है।
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2023 की मुख्य परीक्षा का आयोजन 20 एवं 21 जुलाई 2024 को किया जाएगा।आयोग सचिव ने बताया कि माननीय सम्पूर्ण आयोग की गत 23 जनवरी को अयोजित बैठक में लिये गये निर्णय के अनुक्रम में आयोग द्वारा 27 एवं 28 जनवरी 2024 को की जाने वाली उक्त परीक्षा का आयोजन अब 20 व 21 जुलाई को किया जायेगा।