आपणी हथाई न्यूज, राजस्थान में दो चार दिन की थोड़ी राहत के बाद एक बार फिर मौसम ने पलटी मारी है। प्रदेश में एक बार फिर सर्दी ने अपने तेवर दिखा दिए है। प्रदेश के कई जिलों में एक बार फिर घने कोहरे ने चपेट में ले लिया है। घने कोहरे और ठंड के चलते वाहन चालकों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
आने वाले एक सप्ताह तक मौसम लगभग शुष्क रहेगा लेकिन फिर भी सर्द हवाओं के कारण लोग परेशान रह सकते हैं। मौसम विभाग की माने तो 18 जनवरी से लेकर 20 जनवरी तक राजस्थान के 10 जिले घने कोहरे के आगोश में रहेंगे। इसके साथ ही शीत लहर भी चलेगी।मौसम विभाग ने करौली, सीकर, भरतपुर, अलवर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, धौलपुर, झुंझुनू और दौसा में कड़ाके की ठंड का अलर्ट जारी किया है।इसके साथ इन जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा।