आपणी हथाई न्यूज, अभी एक हफ्ते से भी कम समय हुआ था जब ऐसा लगने लगा की सर्दी से जल्द ही निजात मिल जाएगी लेकिन मंगलवार से सर्दी ने एक बार फिर अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है।राजस्थान में मौसम लगातार बदल रहा है।मौसम विभाग ने आज आधा दर्जन जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार 31 जनवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग का अपडेट है कि आज राजस्थान के पांच जिलों में बारिश होगी। नए पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से आज बुधवार यानि 31 जनवरी को उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनू, अलवर जिलों व आसपास के क्षेत्रों में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश होगी।
मौसम विभाग की माने तो सूबे के शेष हिस्सों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है। जानें 1-2-3-4 फरवरी को कैसा रहेगा मौसम? तो मौसम विभाग के अनुसार, एक फरवरी व 2 फरवरी को मौसम शुष्क रहेगा। ठंडी हवाएं चलेगी। जिस वजह से राजस्थान के कई इलाकों में ठंड कुछ बढ़ जाएगी। मौसम विभाग का कहना है कि राज्य में एक और नया पश्चिमी विक्षोभ फिर सक्रिय होने की संभावना है। इसके प्रभाव से जोधपुर, बीकानेर, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।