आपणी हथाई न्यूज, अरबपति उद्योगपति एलन मस्क की टेस्ला कार जल्द भारत के मार्केट में दिख सकती है। टेस्ला की कारे इलेक्ट्रिक होती है,फिलहाल भारत मे विदेशी इलेक्ट्रिक कारों पर इम्पोर्ट ड्यूटी 100 फीसदी लगती है, इसलिए भारत में टेस्ला कारों के दाम अमेरिकी मार्केट से दुगुने हो जाते है।
सूत्र बता रहे है कि जल्द ही भारत सरकार विदेशी इलेक्ट्रिक गाड़ियों की इम्पोर्ट ड्यूटी में काफी कमी करने जा रही है। नई इम्पोर्ट पॉलिसी का ड्राफ्ट जल्द ही फाइनल होने वाला है। एलन मस्क यूं भी भारत में टेस्ला का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने की घोषणा कर चुके है। इम्पोर्ट ड्यूटी में कमी होने से भारत मे टेस्ला की कारों की एंट्री होगी लेकिन इससे भारत के घरेलू इलेक्ट्रिक कार निर्माता कम्पनियों को टफ कम्पीटिशन का सामना करना पड़ेगा। भारत के ईवी मार्केट में इस समय महिंद्रा, टाटा की गाड़ियों ने अच्छी पकड़ बना रखी है। टेस्ला के आने से भारत की सभी इलेक्ट्रिक कम्पनियों को कड़े कम्पीटिशन का सामना करना पड़ेगा।
मनोज रतन व्यास