आपणी हथाई न्यूज,देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज घोषणा की है कि देश के एक करोड़ घरों में सोलर पैनल लगाने के लिए भारत सरकार ही लोगो के बैंक खातों में रकम सीधे ही ट्रांसफर करेगी। भारत सरकार इस योजना पर लगभग 75 हजार करोड़ रुपए खर्च करेगी। सोलर पैनल लगने के बाद आम लोगो को मासिक 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलेगी।
पीएम मोदी ने यह घोषणा आज राजस्थान को 17 हजार करोड़ की विभिन्न योजनाओं की सौगात देते हुए डिजिटली माध्यम से कही । राजस्थान सरकार भी राजस्थान के 5 लाख घरों में सोलर पैनल लगाने का काज जल्द शुरू करेगी। पीएम द्वारा आगाज की जा रही इस योजना का नाम पीएम सूर्य घर रखा गया है।
मनोज रतन व्यास