आपणी हथाई न्यूज,आज राजस्थान की नई सरकार की ओर से लोकसभा चुनाव से पूर्व अंतरिम बजट पेश किया गया। आज दो दशक बाद राजस्थान का बजट किसी भी मुख्यमंत्री द्वारा प्रस्तुत नही किया गया। आज का अंतरिम बजट राजस्थान की डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री दीया कुमारी के द्वारा पेश किया गया।
राजस्थान के अंतरिम बजट में निम्न घोषणाएं की गई है।
-इसी वर्ष राजस्थान के युवाओं के लिए 70 हजार पदों के लिए नई भर्तियां निकाली जाएगी।
-राजस्थान लोक सेवा आयोग और कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा परीक्षाओं का वार्षिक कैलेंडर जारी किया जाएगा।
-रोड़वेज गाड़ियों में बुजुर्गों को टिकट में 50 फीसदी की रियायत दी जाएगी।
-आज का अंतरिम बजट महज चार महीनों के लिए ही है, पूर्ण बजट लोकसभा चुनाव बाद पेश किया जाएगा। आज का बजट एक लाख दस हजार करोड़ रुपए का है, राज्य का पूर्ण बजट करीब 5 लाख करोड़ का हो सकता है।
-किसानों के लिए राजस्थान में एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन 2000 करोड़ रुपए से बनेगा।
-टूरिज्म सेक्टर के लिए 20 हजार युवाओं को प्रशिक्षित कर उन्हें रोजगार के लिए बनाया जाएगा।
-बीकानेर समेत राजस्थान के बड़े शहरों में अटल इनोवेशन स्टूडियो 1000 करोड़ की लागत से बनाए जाएंगे। इसमें सॉफ्टवेयर,वीएफएक्स, कोडिंग आदि की शिक्षा दी जाएगी।
-गुजरात की गिफ्ट सिटी की तर्ज पर जयपुर में जल्द एक हाईटेक सिटी का निर्माण शुरू होगा।
-राज्य के सभी बड़े शहरों में प्रदूषण कम करने के लिए 500 इलेक्ट्रिक बसें शुरू की जाएगी।
-राज्य के 5 लाख घरों में सोलर प्लांट लगाए जाएंगे,हर घर को 300 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी।
-गरीब परिवार में बेटी के जन्म पर 1 लाख रुपए का सेविंग बांड दिया जाएगा।
-गर्भवती महिला को पहले प्रसव पर अब 5000 की जगह 6500 रुपए मिलेंगे।
-राजस्थान में फिलहाल ओल्ड पेंशन स्कीम में कोई बदलाव नही किया गया है। कर्मचारियों की डीपीसी में दो साल की छूट भी दी गई है।
-राज्य के सभी मानदेय कर्मचारियों का वेतन 10 फीसदी बढ़ाया जाएगा।
मनोज रतन व्यास