आपणी हथाई न्यूज,राजस्थान का मौसम फरवरी माह के अंतिम सप्ताह में उतार चढ़ाव के दौर से गुजर रहा है।यहां एक दिन तापमापी पार चढ़ता है तो दूसरे दिन गिर जाता है।तापमान के अप डाउन से लोग जहां मौसमी बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं वहीं वे अभी तक यह समझ नहीं पा रहे हैं कि गर्म कपड़ों को रख दिया जाए या फिर बाहर ही रखा जाए,क्योंकि सर्दी रह-रहकर वापसी कर रही है।इस बीच मौसम विभाग ने आज भी राजस्थान के कई जिलों में बारिश की चेतावनी दी है।
मौसम विभाग के अनुसार आज पाली, अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा, सवाई माधोपुर और इनके आसपास के इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने इन जिलों के बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं कल भी जयपुर, अजमेर, भरतपुर, जोधपुर और बीकानेर संभाग के कई इलाकों में बारिश के आसार हैं।राजधानी जयपुर में रविवार शाम को हल्की सर्द हवाओं का दौर शुरू हुआ था। यह सोमवार को सुबह भी जारी है।इसके कारण खासकर दुपहिया वाहन चालकों को सर्दी परेशान कर रही है।सर्द हवाओं ने एक बार फिर से लोगों को गर्म कपड़े पहनने को मजबूर कर दिया है।