आपणी हथाई न्यूज,देश की जीडीपी(सकल घरेलू उत्पादन) ग्रोथ में जबरदस्त उछाल देखने को मिली है। आज ही एनएसओ द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार भारत का ग्रॉस डोमेस्टिक प्रोडक्ट अक्टूबर से दिसंबर की तिमाही में 8.4 फीसदी रहा। साल 2023-24 की तीसरी तिमाही की जीडीपी में इतनी वृद्धि मैन्युफैक्चरिंग और माइनिंग सेक्टर के बेहतरीन परफॉर्मेंस के कारण रही। इससे पूर्व की तिमाही में देश की जीडीपी 7.6 फीसदी रही थी।
तीसरी तिमाही के जीडीपी आंकड़े रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की उम्मीद से भी बढ़िया रहे है। रिजर्व बैंक ने तीसरी तिमाही के लिए जीडीपी ग्रोथ साढ़े छह फीसदी रहने की उम्मीद लगाई थी। पूरे वितीय वर्ष की कुल जीडीपी ग्रोथ 6.4 फीसदी रह सकती है। जनवरी से मार्च के जीडीपी आंकड़े आने के बाद साल 2023-24 के कुल जीडीपी आंकड़े सामने अप्रैल माह में आ पाएंगे। पिछले साल 2022-23 में भारत की कुल जीडीपी 7.2 फीसदी रही थी। कोविड काल के वितीय वर्ष 2020-21 में भारत की जीडीपी माइनस 6.6 फीसदी रही थी।
मनोज रतन व्यास