आपणी हथाई न्यूज़,राजस्थान में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में लगातार उतार चढ़ाव के बीच मौसम में आए अचानक बदलाव की वजह से एक बार फिर प्रदेशवासियों को ठंड का सामना करना पड़ सकता है।इस ठंड का असर दो से तीन दिन तक बना रह सकता है। प्रदेश में इस बार जनवरी के मुकाबले फरवरी में ठंड का असर ज्यादा दिखाई दे रहा है और अनुमान लगाया जा रहा है कि आगामी दिनों में भी ठंड का असर दिखाई दे सकता है।
मौसम विभाग की तरफ से जारी की गई जानकारी के अनुसार गुरुवार 8 फरवरी को राजस्थान के चित्तौड़गढ़, टोंक, भीलवाड़ा, कोटा,अजमेर, पाली,जोधपुर, बीकानेर,, श्रीगंगानगर नागौर, जैसलमेर, बारां और बूंदी जिले में हल्की बारिश होने के आसार हैं. बाकी जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा।