आपणी हथाई न्यूज, लोकसभा चुनाव की तारीख तय होने के बाद बीकानेर पुलिस काफी सक्रिय नजर आ रही है। इसी के चलते आज जिले की कोतवाली पुलिस ने कार्यवाही कर करीब 3 किलो सोना एक व्यक्ति से बरामद किया है।बीकानेर में पुरानी जेल के पास एक कार से भारी मात्रा में सोना बरामद हुआ है। पुलिस ने पूरे मामले की रिपोर्ट इनकम टैक्स अधिकारियों को दी है। इनकम टैक्स की टीम ने कोतवाली थाना पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
कोतवाली थाना से मिली सूचना के अनुसार कोतवाली पुलिस और एफएसटी की टीम ने मिलकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। पाली के व्यापारी विकास कांकरिया से यह सोना बरामद हुआ है। इनकम टैक्स की टीम इस मामले में आगे की छानबीन कर रही है। मोटे अनुमान के मुताबिक 3.177 किलोग्राम सोने की कीमत दो करोड़ रूपए से अधिक है। इनकम टैक्स की टीम सोना लाने का स्रोत, बिल आदि पता करेगी।