
आपणी हथाई न्यूज, बीकानेर जिले की पुलिस भले ही अपराधियों की धरपकड़ का दावा कर उन्हें हवालात में पहुंचाती हो मगर अब बीकानेर जेल अपराधियों के लिए ऐशोआराम की जगह बन गया है ये सवाल उठना लाजमी है,कारण ये है कि एक बार फिर केंद्रीय जेल में बन्दियों के पास मोबाइल और अन्य सामान मिलने का मामला सामने आया है। पुलिस की ही माने तो 22 मार्च को जेल के बेरक की चेकिंग के दौरान श्रवण पुत्र आदूराम, साजिद और ताहिर मालावत के पास मोबाइल फोन, चार्जिंग केबल व सिम कार्ड मिले है। इस संबंध में जेल के प्रहरी अनिल कुमार राजपूत ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। इससे पहले भी कई मर्तबा जेल में मोबाइल मिल चुके है। बरहाल मामलें की जांच एएसआई मोहनराम को सौंपी गई है।