आपणी हथाई न्यूज़,लोकसभा आम चुनाव 2024 के मद्देनजर सोमवार को जिले के समस्त औद्योगिक क्षेत्रों, इकाइयों, प्रतिष्ठानों और कारखानों में मतदाता जागरूकता शपथ और अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।स्वीप प्रभारी और जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहन लाल ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशों की अनुपालना में स्वीप गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इस श्रंखला में जिला उद्योग केंद्र कार्यालय के समन्वय से सोमवार को सभी औद्योगिक प्रतिष्ठानों, कारखानों, इकाइयों में शपथ सहित जिला स्तरीय बैठक होगी। इस दौरान बैनर एवं पोस्टर तैयार करवा मार्केट एरिया में लगवाए जाएंगे। जिला स्तरीय कार्यक्रम मोदी डेयरी में होगा। जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक मंजू नैन गोदारा ने रविवार को इसकी तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक स्थानों पर यह कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
इसी श्रृंखला में कमांडिंग ऑफिसर्स स्काउट गाइड द्वारा 2 अप्रैल को पैदल मार्च, रंगोली व जनसंपर्क गतिविधियां, पशुपालन विभाग द्वारा 3 अप्रैल को समस्त पशु स्वास्थ्य केंद्रों में शपथ, पोस्टर चस्पा व जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। स्वीप प्रभारी ने बताया कि लीड बैंक, पोस्ट ऑफिस, भारतीय जीवन बीमा निगम और नाबार्ड की समस्त शाखाओं में 4 अप्रैल को शपथ व पोस्टर बैनर आदि लगवाए जाएंगे। श्रम एवं नियोजन विभाग द्वारा 5 अप्रैल को युवा संवाद कार्यक्रम एवं श्रमिक जागरूक संवाद, जिला रसद कार्यालय 8 अप्रैल को समस्त उचित मूल्य दुकानों में पोस्टर लगाने एवं शपथ ग्रहण, कृषि विभाग कार्यालय द्वारा 9 अप्रैल को कृषि चौपाल, गांव में कृषक संवाद सहित जिला स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि अल्पसंख्यक मामलात विभाग द्वारा 12 अप्रैल को अल्पसंख्यक छात्रावासों में शपथ ग्रहण व जनसंवाद कार्यक्रम, नगर निगम एवं नगर विकास न्यास कार्यालय में 13 अप्रैल को सफाई कार्मिकों सहित समस्त कर्मचारियों की पैदल मार्च एवं सामूहिक शपथ ग्रहण कार्यक्रम तथा पर्यटन विभाग द्वारा 15 अप्रैल को सांस्कृतिक संध्या ‘एक शाम लोकतंत्र के नाम’ का आयोजन किया जाएगा।
इस दौरान सी-विजिल, वीएचए, सक्षम, केवाईसी सहित अन्य ऐप्स की जानकारी दी जाएगी। साथ ही टोल फ्री नंबर 1950 व ई-शपथ आदि के बारे में भी बताया जाएगा।