आपणी हथाई न्यूज़, संभागीय आयुक्त श्रीमती वंदना सिंघवी ने गुरुवार को सार्वजनिक निर्माण विभाग कार्यालय का औचक निरीक्षण किया और अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।संभागीय आयुक्त ने कहा कि पीडब्ल्यूडी से जुड़े सभी कार्यालयों के नाकारा सामानों की सूची बनाकर नियमानुसार नीलामी की जाए, जिससे कार्यालय परिसर में अनुपयोगी चीजें नहीं रहें। कार्यालय परिसर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। आगामी शनिवार रविवार को विभागीय अधिकारी तथा कर्मचारी मिशन मोड पर अपने-अपने कार्यालयों में साफ-सफाई करें। उन्होंने कहा कि सरकारी तंत्र का देश के विकास में अहम योगदान है, इसे ध्यान रखते हुए कार्मिक आमजन के कार्यों को पूर्ण जवाबदेही और समयबद्धता के साथ सम्पादित करें।
उन्होंने कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया और पत्रावलियों को सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि राजकीय कार्मिक अपने दिन का अधिकतम समय कार्यालय में व्यतीत करता है, इसलिए कार्यालय के वातावरण को सकारात्मक रखें, जिससे हैपिनेस इंडेक्स बढ़े। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को चाहिए कि वे अधीनस्थ कार्मिकों की वाजिब समस्याओं का समाधान करें, इसके लिए प्रत्येक सोमवार को ऑफिस कार्मिकों के साथ रिव्यू मीटिंग करें।
संभागीय आयुक्त ने कहा कि संपर्क पोर्टल के शिकायतों की नियमित मॉनिटरिंग करे तथा इनका समयबद्ध निस्तारण करें। उन्होंने कार्मिकों को निर्देशित किया कि पीयूसी का नियमित इंद्राज करते हुए निस्तारित की गई फाइलों का विवरण रखें।
तंबाकू सेवन न करने की शपथ दिलाई
संभागीय आयुक्त ने पीडब्ल्यूडी कार्मिकों को तंबाकू और इससे बने उत्पादों का सेवन न करने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि कार्मिकों को इनके सेवन करने से बचे। इस दौरान अतिरिक्त मुख्य अभियंता विजय कुमार वर्मा, अधीक्षण अभियंता मुकेश गुप्ता, अधिशाषी अभियंता कमल खत्री, राजीव गुप्ता, मुख्य लेखाधिकारी पुष्पांजलि श्रीमाली, राहुल गिरी, श्रीकांत स्वामी सहित अन्य अधिकारी- कर्मचारी मौजूद रहे।