आपणी हथाई न्यूज, इंटरनेशनल एसोसिएशन का लायंस क्लब द्वारा लायंस क्लब बीकानेर के मेजबानी में रीजन कॉन्फ्रेंस ध्वनि 2024 बीकानेर के लायंस क्लब सभागार में आयोजित की गई इस कांफ्रेंस में बीकानेर, अनूपगढ़, राम सिंहपुर,हनुमानगढ़ श्रीगंगानगर सहित बीकानेर की विभिन्न लायंस क्लब के पदाधिकारी ने भाग लिया इस रीजन कॉन्फ्रेंस ध्वनि की रीजनल चेयरपर्सन लायन मधु खत्री ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन डॉक्टर ओपी गग्गर थे इसके अलावा राज्य के विभिन्न जिलों से आए लायंस क्लब के पदाधिकारी ने कॉन्फ्रेंस में विभिन्न कैटेगरी में लायंस क्लब के पदाधिकारी को अवार्ड देकर सम्मानित किया कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष रखें दीप प्रज्वलन के साथ हुई पूर्व में रीजन चेयरपर्सन मधु खत्री ने स्वागत उद्बोधन देते हुए वर्ष भर किए गए कार्यों की रूपरेखा प्रस्तुत की मुख्य अतिथि डॉक्टर ने कहा कि लायनवाद ही सबसे प्रमुख सेवा का धर्म निभाने के लिए प्रेरित करने वाला माध्यम है उन्होंने कहा कि जीवन में कुछ समय और धन दूसरों की सेवा में लगाने का संकल्प अवश्य लेना चाहिए उन्होंने लायंस क्लब के पदाधिकारी को सेवा समर्थन त्याग और पर पीड़ा में भागीदारी निभाने की अपील की लायंस क्लब के विभिन्न क्लबोन के पदाधिकारी ने ध्वज ध्वज परेड में भाग लेते हुए अपनी आकर्षक प्रस्तुति दी मधु खत्री को उनके विशेष कार्यों के लिए उत्कृष्ट अवार्ड लायन विभूषण से नवाज आ गया चंग पर धमाल कार्यक्रम में बाहर से आए लायन साथियों ने खूब मस्ती की इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नरओम प्रकाश गग्गर लायन सुनील अरोड़ा आलोक अग्रवाल सुरेश खत्री बनवारी लाल गोयल रामदेव राठी राधेश्याम सिंगल महावीर माली सीमा माथुर सेक्रेटरी अशोक बंसल कार्यक्रम संयोजक अनिल माथुर डॉ विजय लक्ष्मी व्यास प्रो सुमेर चंद जैन सहित बड़ी संख्या में लायंस व लियो क्लब के पदाधिकारी उपस्थित थे। सभी का आभार सचिव अशोक बंसल ने ज्ञापित किया।