आपणी हथाई न्यूज,आईपीएल के बाद इस साल जून 1 से टी ट्वेंटी वर्ल्ड कप का आगाज होगा। टी ट्वेंटी वर्ल्डकप की संयुक्त मेजबानी इस साल वेस्टइंडीज और अमेरिका मिलकर कर रहा है। 29 जून 2024 को टी ट्वेंटी वर्ल्ड कप का फाइनल खेला जाएगा।
टी ट्वेंटी वर्ल्ड कप के लिए अभी से फैन्स के बीच जबरदस्त क्रेज बन गया है। भारत के शुरुआती चारों मैच अमेरिका में खेले जाएंगे। 9 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच न्यूयॉर्क में मैच होगा,इस मैच के सभी टिकट बिक चुके है। 15 जून को भारत और कनाड़ा के बीच मैच होगा,इस मैच के टिकट भी अब उपलब्ध नही है।
भारत और पाकिस्तान मैच के टिकट की री सेल में कीमत लगभग 2 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है। भारत और पाकिस्तान मैच के टिकट की री सेल कीमत अभी सवा दो लाख अमरीकी डॉलर के आसपास चल रही है, जिसकी भारतीय करेंसी में कीमत 1 करोड़ 86 लाख रुपए होती है। इस साल होने वाले टी ट्वेंटी वर्ल्डकप टीम में 20 टीम पहली बार भाग लेगी। 29 जून को फाइनल वेस्टइंडीज के बारबाडोस में खेला जाएगा।
मनोज रतन व्यास