आपणी हथाई न्यूज, बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मैच हार्दिक पांड्या की टीम को 31 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में तमाम रिकॉर्ड्स बने। पैट कमिंस की अगुवाई में टीम ने आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया। 20 ओवर में टीम ने तीन विकेट गंवाकर 277 रन बनाए। इस मामले में उन्होंने 11 साल 5 पुराना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का रिकॉर्ड तोड़ दिया। हैदराबाद की इस ताबड़तोड़ पारी की शुरुआत ट्रेविस हेड ने शुरुआत की, जिसको अभिषेक शर्मा और हेनरिक क्लासेन ने आगे बढ़ाया।क्लासेन ने 34 गेंदों में 4 चौके और 7 छक्कों की मदद से 80 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली।इसके अलावा अभिषेक ने 3 चौके और 7 छक्कों की मदद से 23 गेंदों में 63 रन और हेड ने 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से 24 गेंदों में 62 रन बनाए।
मुंबई इंडियंस इस लक्ष्य का पीछा करने में नाकाम रही। पांड्या की अगुवाई में टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 246 रन बनाए।
आईपीएल 2024 के तहत खेले गए इस मुकाबले में ताबड़तोड़ चौकों और छक्कों की बरसात हुई। दोनों पारियों में कुल 69 बाउंड्री लगी। इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स मैच में इतनी ही बाउंड्री लगी थीं। यह मुकाबला चेन्नई में साल 2010 में खेला गया था।