आपणी हथाई न्यूज,नब्बे के दशक में सुपरस्टार रहे अभिनेता गोविंदा एक बार फिर से राजनीति में लौट सकते है। गोविंदा ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से भेंट की है। सूत्र बता रहे है कि गोविंदा शिवसेना (शिंदे गुट) की ओर लोकसभा चुनाव लड़ सकते है। गोविंदा मुम्बई नार्थ वेस्ट सीट से लोकसभा चुनाव लड़ सकते है। गोविंदा का फिल्मी करियर इन दिनों एक दम फ्लॉप चल रहा है। गोविंदा के पास इन दिनों कोई बड़ी बॉलीवुड फ़िल्म नही है। बॉलीवुड में ज्यादा डिमांड नही होने के कारण गोविंदा फिर से पॉलिटिक्स में एंट्री करने जा रहे है।
गोविंदा इससे पहले भी कांग्रेस से लोकसभा चुनाव लड़ चुके है। गोविंदा ने 2004 में कांग्रेस के टिकट पर बीजेपी के सीनियर नेता राम नाईक को मुम्बई नार्थ सीट से लोकसभा चुनाव में हराया था। 2009 में गोविंदा ने राजनीति को अलविदा कह दिया था और 2009 का लोकसभा चुनाव नही लड़ा था। अब 15 साल बाद गोविंदा फिर से राजनीति के दंगल में उतरने जा रहे है।
मनोज रतन व्यास