आपणी हथाई न्यूज, राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर सोमवार सुबह बीकानेर रेल के माध्यम से पहुंचे है। वे यहां आज किसी निजी कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए आये है। इस बीच स्टेशन पर पत्रकारों से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि सभी स्तर की डीपीसी प्रारम्भ के लिए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दे दिए है। और वह प्रारम्भ भी हो चुकी है। वही आज दोपहर में बीकानेर शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों से विभाग सम्बन्धित विषयों पर चर्चाकरेंगे। तबादलों को लेकर पूछे गए सवाल में शिक्षा मंत्री ने अगले एक या डेढ़ साल में हम स्थानान्तरण नीति बनाएंगे। आपको बता दे कि शिक्षा मंत्री बीकानेर में शिक्षा मंत्री बनने के बाद पहली बार आये है और आज शाम शादी समारोह में शरीक होंगे।
शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री दिलावर लेंगे समीक्षा बैठक
शिक्षा तथा पंचायती राज विभाग मंत्री श्री मदन दिलावर सोमवार प्रात 11 बजे सरदार पटेल आयुर्विज्ञान महाविद्यालय के सभा कक्ष में शिक्षा और पंचायती राज विभाग के अधिकारियों तथा जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे।
संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी ने बताया कि बैठक में स्वच्छ भारत मिशन, पंचायती राज और शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं की प्रगति समीक्षा की जाएगी। बैठक में जिला कलेक्टर, प्रारंभिक और माध्यमिक शिक्षा निदेशक, संभाग के चारों जिलों के जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आदि विभिन्न अधिकारी मौजूद रहेंगे।