Politics : शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी लड़ेंगें लोकसभा चुनाव ? भाटी ने कही ये बात : पढें पूरी खबर - Aapni Hathai - आपणी हथाई
Home खटाखट स्टोरी Politics : शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी लड़ेंगें लोकसभा चुनाव ? भाटी ने कही ये बात : पढें पूरी खबर

Politics : शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी लड़ेंगें लोकसभा चुनाव ? भाटी ने कही ये बात : पढें पूरी खबर

Politics : शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी लड़ेंगें लोकसभा चुनाव ? भाटी ने कही ये बात : पढें पूरी खबर

आपणी हथाई न्यूज, बाड़मेर शिव के निर्दलीय विधायक रवींद्र सिंह भाटी विदेश यात्रा से भारत लौट आये है। आने वाले दिनों में लोकसभा चुनाव होने है इसको लेकर जब मीडिया ने उनसे लोकसभा चुनाव लड़ने का सवाल पूछा तो शिव विधायक भाटी में कहा कि वो आज जिस मुकाम पर जिनकी बदौलत पहुंचे है उन समर्थकों,दोस्तों और कार्यकर्ताओं से इस बारे में रायशुमारी कर के ही आगे का निर्णय लेंगें ।

आपकों बता दे कि अगर शिव विधायक रविन्द्र सिह भाटी निर्दलीय चेहरे के तौर लोकसभा चुनाव में उतरते है तो बीजेपी के वोट बैंक में सेंध लगा सकते है। इससे पहले 195 लोकसभा प्रत्याशियों की जारी हुई सूची में भाजपा ने बाड़मेर-जैसलमेर सीट से केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी को टिकट दिया है। वही कांग्रेस के वरिष्ठ जाट नेता हेमाराम चौधरी ने लोकसभा उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने के लिए मना कर दिया हैं।